रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भगवानपुर क्षेत्र में पिछले कई दशक से लगातार श्रीजाहरवीर गोगा महाड़ी पर मेले का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें आसपास के साथ ही अन्य जगहों से भी श्रद्धालु अपनी छड़ी लेकर इस बड़ी म्हाड़ी पर लेकर आते है, जिसके बाद यहाँ हर वर्ष एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी 21 सितम्बर 2023 से मेले का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और आयोजकों को इस सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि लगातार पिछले कई वर्षो से यहां प्राचीन गोगा म्हाड़ी स्थल पर शांतिपूर्वक व्यवस्था से मेले का आयोजन किया जा रहा हैं, जो एक बड़ी श्रद्धा का काम है। वहीं डाॅ. संदीप चैहान ने कहा कि इस वर्ष गोगा म्हाड़ी का सौंदर्यकरण कार्य चल रहा है, जो अगले वर्ष तक सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं के सौजन्य से संपन्न हो जायेगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले उनके पूर्वज पीढ़ियों से इस मेले का आयोजन कराते आ रहे, जिसमें उनके स्व. पिताजी दयाराम और स्व. दादा सौदागर ने अपनी मेहनत, श्रद्धा और पूजा पाठ से इस पावन मेला भूमि पर प्राचीन गोगा म्हाड़ी की सेवा कर इस परंपरा को चलाया था, जिसे उनके पूर्वजो से उन्हें आगे बढ़ाने का वचन दिया था। आज मुझे बडा गर्व है कि मंै भी उस वचन को पूरी समिति के सदस्यों के सहयोग से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूँ। यह मेला इस बार 21 सितम्बर से 23 सितम्बर तक चला, जिसमें शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा। साथ ही मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में लोकेश कश्यप, पत्रकार सोनू कश्यप, अजय राणा, सचिन धीमान, हरिदास, रामकुमार यादव, सुभाष धीमान, संजय कश्यप, गुरुदास, नीटू, पवन धीमान, लोकेश धीमान, नरेन्द्र गर्ग, मोहित अग्रवाल आदि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का विशेष योगदान रहा।