रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
बरसात का सीजन खत्म होने के साथ ही बहुत सी बीमारियां वातावरण में पनपने लगी है। इसी को देखते हुए सभी निकायों में डेंगू की रोकथाम के लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नव-निर्मित नगर पंचायत इमलीखेड़ा के वार्ड नंबर-5 और वार्ड नंबर-3 माजरी में डेंगू महामारी के दृष्टिगत नगर पंचायत इमलीखेड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह के नेतृत्व में सघन अभियान के माध्यम से क्षेत्रवासियों को डेंगू के विषय में जागरूक किया गया एवं अभियान में विभिन्न स्थानों पर पाए गए डेंगू लार्वा को नष्ट किया गया। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटर काॅलेज इमलीखेड़ा में खंड विकास अधिकारी रुड़की दीपक सेठ प्रशिक्षु आईएएस, अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इस अभियान में अपर जिला अधिकारी प्रशासन पीएल शाह, खंड विकास अधिकारी रुड़की दीपक सेठ प्रशिक्षु आईएएस, ईओ आदेश कुमार एवं संयुक्त टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर गमले, कुलर फ्रिज ट्रे, पुराने टायरों आदि की गहनता से जांच की एवं लार्वा पाया जाने पर तुरंत निकाय टीम द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव कर लार्वा को नष्ट किया गया। एडीएम हरिद्वार के नेतृत्व में टीम द्वारा संपूर्ण वार्ड में डेंगू लार्वा की जांच की गई। कुछ घरों में जमा पानी में लार्वा पाया जाने पर लोगों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में उनके द्वारा घरों के अंदर जमा पानी में डेंगू पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत इमली खेड़ा के वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, 8 एवं 9 में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने एवं डेंगू के लारवा की जांच के लिए अभियान की शुरुआत की गई। निकाय टीम में लेखाकार साहब सिंह सैनी, पर्यावरण पर्यवेक्षक मोहित चैधरी, गौरव चिनालिया, मनोज कुमार और बहुउदेश्य निकाय कर्मी आकाश सैनी, शमशाद अली, मोहम्मद तसलीम, लोकेंद्र, सुधीर कुमार, विशाल कुमार एवं समस्त पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।