Read Time:1 Minute, 13 Second
मंगलौर। ग्राम ब्रहमपुर जट्ट मंगलौर निवासी महिला के परिवार को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा झूठे मुकदमे में फ़सवाकर कर वादिया के पुत्र को जान से मारने की धमकी दे ₹50000/- की मांग करने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर हिस्ट्रीशीटर निपुल के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में अंतर्गत धारा 387, 389, 504, 506 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त निपुण उर्फ छोटा शातिरमांगेराम निवासी ग्राम ब्रहमपुर जट कोतवाली मंगलौर हरिद्वार किस्म का अपराधी है जो कि पूर्व में कई प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त/ दुराचारी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त के लगातार ठिकाने बदलने के बावजूद कोशिश जारी रखकर अभियुक्त को आज धर दबोचा।