श्रीराम के जीवन से सामाजिक समरसता की लें प्रेरणा : पदम सिंह

ipressindia
0 0
Read Time:4 Minute, 29 Second

श्रीराम के जीवन से सामाजिक समरसता की लें प्रेरणा : पदम सिंह

-संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव आयोजित

हरिद्वार।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी (100)वर्ष में श्री गंगानगरी कालोनी में संघ की श्रीराम बस्ती, रानीपुर हरिद्वार द्वारा विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश मे उत्साह पूर्वक, घोष के साथ नगर में पथ संचलन किया। घर से निकाल कर जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की। कई स्थानों पर राष्ट्र भक्ति के गीत भी चला रखें थे। लोगों ने भारत माता की जय व वन्दे मातरम् आदि कई तरह के राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए।

संघ द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । संघ से संबंधित एवं राष्ट्र के वीर गाथाओं एवं वीर नारियों की जीवनी व उनके शौर्य एवं प्रेरणादायक पुस्तकों की भी प्रदर्शनी लगाई गई।

आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ की स्थापना क्यों और कैसे हुई। संघ की सौ वर्ष की गतिविधियों, कार्यशैली व उपलब्धियां को बताया। श्री राम के जीवन चरित्र का अनुभव समाज के सामने रखते हुए समरसता कैसे आएगी इसके लिए हिंदू समाज को जात पात से ऊपर उठकर एक जुट होने का आह्वान किया। संघ के पंच परिवर्तन को भी रेखांकित किया। संघ का परचम आज विश्व मे लहराना यह संघ के प्रभाव को दिखाता है। रानीपुर नगर सर संघचालक वकील ने संघ के 100 वर्ष के उत्थान व वर्तमान संघ के क्रियाकलाप को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम अध्यक्ष उघोगपति राजन जी ने संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की।

गंगा नगरी शाखा के स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक अच्छी योजना बनाई व रात दिन एक कर कार्यक्रम को पूर्ण सफल किया।

दूसरी ओर हरिद्वार नगर की सुभाष नगर बस्ती में आयोजित विजयदशमी उत्सव में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि संघ की 100 वर्ष की यात्रा त्याग,समर्पण की गाथा से भारी हुई है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष में संपूर्ण समाज की एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंच परिवर्तन की पहल के तहत समाज में सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों के पालन, स्वाधारित जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संचालक डॉ. यतीन्द्र नग्यान ने की। इस मौके पर शस्त्र पूजन कर स्वयंसेवको द्वारा पथ संचलन निकला गया। जो कि सुभाष नगर के बाजार से होता हुआ पुनः घुमाकर पीएसी गेट के पास स्थित बैरियर मैदान पर आकर सम्पन्न हुआ।बड़ी संख्या मे स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश मे उपस्थित थे। समाज के सामान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर प्रचारक शुभम,नगर कार्यवाह डॉ अनुराग, सह कार्यवाह अभिषेक व बलदेव,बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र,शारीरिक प्रमुख उमेश,उप नगर कार्यवाह उज्जवल आदि मुख्य रूप में समिलित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नर्सिंग कॉलेज क्षेत्र की बेटियों व युवाओं को स्वरोजगार और सेवा के करेगा, नए अवसर प्रदान : त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

नर्सिंग कॉलेज क्षेत्र की बेटियों व युवाओं को स्वरोजगार और सेवा के करेगा, नए अवसर प्रदान : त्रिवेन्द्र सिंह रावत ***जन सेवा के लिए हुआ, श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल का निर्माण: संत बालक दास ** श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल परिसर में सासंद के करकमलों से नर्सिंग कॉलेज के […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share