रुड़की । आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक रुड़की में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारतीय स्काउट गाइड के सौजन्य से युवा नेता सार्थक संवाद कार्यक्रम तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने शिरकत की। इस दौरान अक्षय प्रताप सिंह के साथ डॉक्टर आशीष अरोड़ा, विद्यालय के प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट, उप प्राचार्या संगीता खोराना, समेत शिक्षकगण भी मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं की भूमिका, उनके योगदान और चुनौतियों को पहचानना और उनके सशक्तिकरण के लिए जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। उनके विचार, ऊर्जा और नवाचार भविष्य की दिशा तय करते हैं। सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर युवा समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। आज की युवा पीढ़ी के पास सिर्फ सपने ही नहीं बल्कि उन्हें पूरा करने की क्षमता भी है। तकनीक से लेकर खेल तक, शिक्षा से लेकर सामाजिक बदलाव तक हर क्षेत्र में युवाओं ने अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से युवाओं को एक सीख मिलती है और जब क्षेत्र का कोई सफल व्यक्ति बच्चों के साथ संवाद करता है और अपने अनुभव को साझा करता है तो बच्चों में भी आगे बढ़ने की एक प्रेरणा जागृत होती है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत आवश्यक है।विद्यालय स्काउट एवं गाइड की इंचार्ज प्रियंका काला द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं सञ्चालन किया गया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड से सम्बंधित शिक्षकों में अनवर अहमद अंसारी, नीलम सिंह एवं अंजना देवी का भी सक्रिय सहयोग रहा ।