रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में एकत्र होकर देहरादून कूच किया गया। लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर कांग्रेसियांे को रोक दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव करने के लिए कांग्रेसी जा रहे थे। जगह-जगह पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाई गई और किसानों को आगे बढ़ने से रोका। उसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में शाम सात बजे कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा इकबालपुर शुगर मिल के गन्ने के भुगतान के साथ ही बिजली के बिल छः माह के माफ करने, गन्ना मूल्य 425 रुपये का प्रस्ताव सीएम को दिया। जिस पर उन्होंने कहा कि आपदा पर पुनर्विचार किया जायेगा और साथ ही उक्त तथ्यों का अवलोकन कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे। इस दौरान कांगे्रसी नेताओं ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चीनी के मूल्यों में बढ़ोतरी हुई हैं, इस पर किसान को लाभ मिलना चाहिए। जो मुआवजा सरकार द्वारा दिया जा रहा हैं, यह बेहद कम हैं। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक वीरेन्द्र जाती, पूर्व राज्यमंत्री मो. अयाज, पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी के साथ ही कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।