हरिद्वार । ज्वालापुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक तेजपाल (67) पुत्र जोतिराम निवासी आंबेडकरनगर ज्वालापुर ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। तत्काल तेजपाल के बेटे कुंवरपाल ने कनखल स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार चल रहा था। इलाज के लिए रविवार को ही उन्हें अस्पताल में परिजन भर्ती कराने वाले थे। लेकिन तनाव में आकर उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है। मामले की जांच की जा रही है।