झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
क्षेत्र के शहीद गांव कुंजा बहादुरपुर में राजकीय इंटर काॅलेज को केंद्र की पीएम श्री स्कूल योजना से जोड़ दिया गया है। अब गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों को आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। जिसे लेकर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर हर्ष जताया है। कुंजा बहादुरपुर गांव में राजकीय इंटर काॅलेज संचालित हो रहा है। ग्राम प्रधान अनिता पंवार व जितेन्द्र कुमार इस विद्यालय को पीएम श्री स्कूल योजना में जुड़वाने के लिए पिछले साल सितम्बर माह से लगे हुए थे। क्योंकि यह योजना 5 सितम्बर 2022 से शुरू की गई थीं। पीएमश्री स्कूल योजना से विद्यालय को जुड़वाने का प्रयास इसलिए चल रहा था। क्योंकि इस योजना से नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा छात्रों को मिलेगी। इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करवाने में मदद मिलेगी। जिससे छात्रों की उपस्थिति बढ़ेगी और छात्रों के स्कूल ड्राॅप आउट में भी कमी आयेगी। ग्राम प्रधान अनिता पंवार ने इस मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र प्रेषित किया था और वह शहीद गांव कुंजा के विद्यालय को इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए कई बार देहरादून सम्बन्धित अधिकारियों को मिलने गई थी। ग्राम प्रधान अनिता पंवार ने बताया कि काॅलेज को पीएमश्री स्कूल योजना में शामिल कर लिए जाने की जानकारी बृहस्पतिवार को मिली, तो उनकी मुराद पूरी हो गई। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार व डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीण पंकज, भीम, नीरज, रवि व अनिल आदि ने ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को मिठाईयां बांटकर हर्ष जताया।