रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
कृष्णानगर निवासी विकास लाम्बा का भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम में एशिया कप के लिए चयन हो गया हैं। इस चयन से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं।चयनित खिलाड़ी विकास लांबा ने बताया कि एशिया कप नेपाल में खेला जा रहा है, जिसमें पांच देश की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम शामिल हैं। विकास ने हाल ही में हुए आईडब्ल्यूपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर, दो मैडम, एक रन चार विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसके चलते विकास लांबा को एशिया कप के लिए चयनित किया गया। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आॅफ इंडिया के सेक्रेटरी हारून रशीद और भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के कप्तान रमेश सरतापे ने सलेक्शन लेटर देकर एशिया कप में अच्छा खेलने के लिए विकास लांबा को बधाई दी। वही उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो0 के जिलाध्यक्ष पवन धीमान कहा कि हमंे विकास लाम्बा जैसे दिव्यांग खिलाड़ी से प्रेरणा लेनी चाहिए ओर हर दिव्यांग को खेल में रुचि लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उनके विकास लांबा के उज्जवल भविष्य की कामना की।