भगवानपुर । शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश के चलते सोलानी नदी पूरे उफान पर है। जिसके चलते खूब्बनपुर गांव के किसानों की नदी किनारे खेतों का कटाव व फसल नदी के तेज बहाव में बह गई है।
बुधवार सुबह भगवानपुर विधायक ममता राकेश को सूचना मिलते ही वह अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंची। उन्होंने हालातों का जायजा लिया व भविष्य के लिए रणनीति तय की। विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नदी के उफान में किसानों खेतों का कटाव ना हो इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की जो फसल नष्ट हुईं हैं उसके मुआवजे को लेकर वह सीएम धामी से अनुरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में जलभराव की समस्या के समाधान के हेतु वह शासन को पत्र लिखकर उनको समाधान के लिए आग्रह किया जाएगा। उन्होंने भारी बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान आबाद प्रधान,इरफान, विजय पाल,जोगिंदर, लियाकत, सलमान,मोहसिन,मनोज, सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे |