रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में एनसीसी. कैडेटों के सम्मान समारोह में कैडेटो को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अमेरिका से आये अतिथि ध्यान प्रशिक्षक डेनियल, श्वेता, शिवम एवं प्रतिमा ठाकर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पुण्डीर, आनन्द कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात् एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में आयोजित गतिविधियों टैन्ट पिचिंग, फायरिंग, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग आदि में विजयी कैडेटों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रान्तीय सांस्कृतिक महोत्सव प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज आवास विकास, ऋषिकेश में आयोजित की गई, जिसमें संगीताचार्य नारायण दास श्रीवास्तव, श्रीमती मोनिका गुप्ता, नेहा चड्ढा के निर्देशन में एकल गीत में विद्यालय प्रथम एवं लोक नृत्य की टीम के 15 छात्र-छात्राओं ने उत्तराखण्डी लोक नृत्य, शिव गौरा विवाह पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित प्रतिभागियों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। प्री थल सेना कैम्प एवं आर्मी अटेचमेंट कैम्प में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटो को भी उनके उत्कृष्ट परिणामों के लिये सम्मानित किया गया। विद्यालय में अमेरिका से आये अतिथि ध्यान प्रशिक्षक डेनियल, श्वेता, शिवम एवं प्रतिमा ठाकर ने विद्यालय के एनसीसी. कैडेटो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के कैडेटो का अनुशासन और जोश बहुत प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट अपने हर लक्ष्य और मंजिल को एक दिन अवश्य पूरा करेंगे। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय के प्रत्येक छात्र के सर्वांगिण विकास के लिए विद्यालय हमेशा से ही संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर कैडेट लक्ष्मी त्यागी, दिशा सामन्ता, दिशिका, वानी, खुशी, गुनगुन त्यागी, वर्णिका, राखी, मयंक राजपूत, विख्यात अभिनव, देवांश आदि मौजूद रहे।