रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
पश्चिमी अंबर तालाब में एक विवाहिता ने ग्रह क्लेश के चलते चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहंुची पुलिस ने विवाहिता को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। कल दोपहर के समय पश्चिमी अंबर तालाब निवासी एक विवाहिता ने ग्रह क्लेश के चलते चुन्नी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे और विवाहिता का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि विवाहिता के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया हैं। वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालियों की प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या की। कहा कि वह पुलिस कार्रवाई करेंगे।