रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
सामाजिक संस्था स्वराज फाउंडेशन एवं रोटरी आरसीसी रामनगर रुड़की द्वारा अटल उत्कर्ष राजकीय विद्यालय (जीआईसी) में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर सर्जन डाॅक्टर करण रहे। उन्होंने रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा और स्वराज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली का सामना कर रहे हैं। इस तरह के मैडिकल कैंप से हम सभी एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। उन्होंने अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क सर्जरी के लिए भी कहा। वहीं रोटरी आरसीसी की अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य सभी का मूल अधिकार है। स्वास्थ्य शिविर हमारे समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल ने प्रधानाचार्य सुबोध मलिक द्वारा सहयोग किये जाने पर आभार प्रकट किया। वहीं पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने आयोजन के लिए पूजा नंदा, प्रभात गोयल, पंकज नंदा, अनिल पाराशर को इस पहल के लिए बधाई दी। रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र जैन ने प्रधानाचार्य सुबोध मलिक की सराहना करते हुए कहा कि काॅलेज द्वारा इस प्रकार के जागरूकता शरीर आयोजित किए जाते रहे हैं। वहीं प्रधानाचार्य सुबोध मलिक ने रोटरी आरसीसी के साथ ही स्वराज फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त किया। शिविर में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य हमारे समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है। वहीं कार्यक्रम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। गगन सरीन ने कहा कि समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को रक्तदान करना चाहिए। अंत में प्रभात गोयल और अनिल पाराशर द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। जांच शिविर में डाॅ. वंश शर्मा, देवेश शर्मा जनरल फिजिशियन, डाॅ. देशराज फिजियोथैरेपी द्वारा सेवाएं दी गई।