देश की आज़ादी हमें बड़ी कुर्बानियों और लंबी लड़ाई के बाद मिली, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की भाजपा जिला कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण

ipressindia
0 0
Read Time:5 Minute, 38 Second

रुड़की । आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह और देशभक्ति का जज़्बा चरम पर रहा। इसी क्रम में भाजपा जिला कार्यालय रुड़की में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने किया। उन्होंने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ उपस्थित जनसमूह के बीच देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा, भाजपा नेता सुशील त्यागी, अरविंद गौतम प्रवीण संधू, सौरभ गुप्ता ,विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान का स्मरण कराया।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व न केवल हमें गर्व का अनुभव कराता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें उन शहीदों का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिन्होंने अपना वर्तमान त्यागकर हमारा भविष्य सुरक्षित किया। डॉ. सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देश के विकास और आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए सभी से इनके लाभ लेने की अपील की।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि देश की आज़ादी हमें बड़ी कुर्बानियों और लंबी लड़ाई के बाद मिली है। आज हमें उन बलिदानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और हमें इस विकास यात्रा में सहभागी बनना होगा।

राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। हमें हमेशा इसके सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के नायकों ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया और यह एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा कि “हम आज जिस स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं, वह उन शहीदों की देन है जिन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। स्वतंत्रता दिवस हमें अपने महान देश का हिस्सा होने का गर्व दिलाता है और यह उत्सव 140 करोड़ देशवासियों की एकता का प्रतीक है।
भाजपा नेता सुशील त्यागी ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करता है और आगे भी देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहेगा।
ध्वजारोहण के उपरांत ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। उपस्थित कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और देश की एकता, अखंडता तथा भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर भाजपा के भीम सिंह, सोनू धीमान, सौरभ गुप्ता, नितिन गोयल सतीश सैनी ,सावित्री मंगला, पंकज नंदा ,चतरसेन ,प्रदीप पाल, आदेश सैनी, दिनेश कौशिक, कुनाल सचदेवा, अक्षय प्रताप सिंह, विकास प्रजापति ,सुशील रावत, सुमित अग्रवाल, बृजमोहन सैनी, गुरजिंदर सिंह, रामगोपाल शर्मा, प्रतिभा चौहान, मीरा कपिल, ममता राणा वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और आपसी सद्भावना के संदेश के साथ संपन्न हुआ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस समारोह, महापौर अनीता ललित अग्रवाल और नगर आयुक्त ने फहराया तिरंगा, स्वच्छता का दिया संदेश

रुड़की । 79-वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुड़की नगर निगम में मेयर मेयर अनीता देवी अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।इस अवसर पर कार्यरत सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया।कार्यक्रम के दौरान मेयर अनीता अग्रवाल द्वारा संविधान में निहित संकल्प का […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share