रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
वन विभाग अवैध खनन को लेकर काफी सख्ती बरत रहा हैं। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान एक बजरी से भरा ट्रक पकड़कर उसे रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। वन विभाग के एसडीओ साधूलाल पालीयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन, तस्करी, शिकार व पातन के विरूद्ध कडाई से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनज रात्रि गश्त के दौरान उन्होंने कोर काॅलेज के सामने रात्रि करीब 12 बजे एक ट्रक रोका, जिसमें बजरी भरी हुई थी, जब ट्रक चालक से कागजात मांगे गये, तो वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद उन्होंने अधिनस्थ टीम को ट्रक रेंज कार्यालय भिजवा दिया और सीज करने के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति इस तरह के कार्याे में संलिप्त हैं, वह सुधर जायें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस दौरान उनके साथ दरोगा अमित त्यागी, बीट अधिकारी नरेन्द्र कुमार, अवनीश कांबोज आदि शामिल रहे।