रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खंड क्षेत्र नारसन में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण का एफएलएन का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में 121 शिक्षक, शिक्षिकाएं चार बैचो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एफएलएन में प्रशिक्षण के आज 5वें दिवस में गणित प्रशिक्षण, संख्या पूर्ण, अवधारण, गिनना, गणितीय सप्रेषण, मापन की समझ, दो अंकिये संख्याओं का योग पर प्रत्येक सदन में विस्तार से चर्चा एवं परिचर्चा की गई तथा शिक्षकों द्वारा समूह में कार्य कर अपने-अपने सदनो में प्रस्तुतीकरण भी किया गया। सभी कार्य बुनियादी शिक्षा या शिक्षा ढांचा को मजबूत करने के लिए संख्या ज्ञान के अंतर्गत आते हैं। पांचवें दिवस के प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी नारसन जगदीश प्रसाद कालाजी भी सदनों में पहुंचे तथा प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए विस्तार से समझया। साथ ही नई शिक्षा नीतियों के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है को बताया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी बीआरसी संदीप कुमार, ऋषिपाल सिंह, रोबिन सिंह, हरेंद्र मलिक, ओमवीर सिंह, पूनम देवी, शरद शर्मा, अमर सिंह, परवेज आलम आदि लोग मौजूद रहे। संदर्भदाता वीर सिंह, शरद शर्मा, अंजना ध्यानी, कल सिंह राठौर, सुनील कुमार, मुकेश उपाध्याय, अमित कुमार, विधि गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।