Read Time:1 Minute, 16 Second
लक्सर । मेन बाजार से सटी मार्केट की दुकानों में गुरुवार तड़के भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंचे दुकानदारों और दमकल कर्मियों ने दुकानों के शटर तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से चार दुकानों में 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
कस्बे की आदर्श कॉलोनी निवासी बब्बू का जयसिंह मार्केट में मेडिकल स्टोर है। गुरुवार सुबह करीब छह बजे मेडिकल स्टोर में आग लग गई। पता चलने पर काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और दुकानदारों की मदद से शटर तोड़कर आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, तब तक आसपास की दुकानों तक आग फैल चुकी थी। इसी दौरान पुलिस बल लेकर पहुंचे कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा और कस्बा चौकी प्रभारी नीरज रावत आग बुझाने में मदद करने लगे। करीब 45 मिनट के बाद आग बुझाई गई।