रुड़की।
ढण्डेरा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत राजविहार काॅलोनी की मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस संबंध में काॅलोनी के लोगांे द्वारा ईओ संजय रावत को जानकारी दी और क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी ईओ द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक नहीं कराया गया, जिसको लेकर काॅलोनी के लोगों में ईओ के खिलाफ रोष फैल गया और उन्होंने एकत्र होकर ईओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि ईओ संजय रावत चुनिंदा लोगों के कहने पर क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक नहीं करा रहे हैं, जबकि यहां से गुजरने वाले लोगों को बडी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। जब इस संबंध में ईओ संजय रावत से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि उक्त पुलिया से बरसात के दौरान पानी निकासी को लेकर एक हिस्सा हटवा दिया गया था, लेकिन अब पुनः उस हिस्से को रखवा दिया गया हैं, ताकि आवाजाही बाधित न हो सके। साथ ही बताया कि आपदा के तहत जब बजट आयेगा, तो उक्त पुलिया को सुचारू रुप से ठीक कराया जायेगा।