रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
बीएसएम (पीजी) काॅलेज में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत, स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी डाॅ. सुनीता कुमारी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ‘कोई मतदाता न छूटे’ विषय पर जागरुक किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को प्रेरित करने तथा अपने-अपने गांव, शहर के लोगों को जागरुक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करना है तथा साथ ही मतदान के लिए बूथ पर जाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डाॅ. गौतमवीर ने बताया कि मतदाता शिक्षा मतदाता जागरुकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाताओं की जानकारी बढाने का सशक्त माध्यम है। काॅलेज के निदेशक रजनीश शर्मा ने कहा कि इसमें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। यह निश्चित रूप से शत -प्रतिशत मतदान कराने में कारगर सिद्ध होगा। कार्यक्रम में अंजलि, नेहा, शादाब, अनीता, अनु आदि लगभग 18 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ अभय, नवजोत, प्रवीण, विकास एवं महेंद्र आदि ने अपना योगदान दिया।