रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मंगलौर में गुरूकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भवः प्रोग्राम का उद्घाटन जिला चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनीष दत्त ने किया। इस कार्यक्रम में मेडिकल चैकअप किय गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मां और बच्चे की देखभाल, स्कूल में जाकर आशाओं के द्वारा छोटे बच्चों की देखभाल करना हैं, कार्यक्रम में मैडिकल चेकअप के लिए आये लोगांे को पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी जागरूक किया गया। सीएमओ मनीष कुमार दत्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के अनुसार लोगों को जागरूक करना, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, रक्तदान भी पोर्टल के द्वारा बनाया जा सकता हैं। साथ ही आशाओं को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनवाने में सहायता करने की हिदायत दी गई तथा डेंगू के प्रति सीएमओ द्वारा गंभीरता बरती गई और कहा कि हर गांव में पहंुचकर लार्वा ढूंढा जाये तथा लोगों को डेंगू से सावधान रखने की जानकारी दी गई। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भारत मंे आयुष्मान भवः प्रोग्राम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। जिसका उद्घाटन गत दिनों दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। यह कार्यक्रम पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।