झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
कुंजा बहादुरपुर गांव स्थित राजकीय इंटर काॅलेज में विकास खंड स्तरीय प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकास खंड भगवानपुर के आठ स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया। कुंजा बहादुरपुर के जीआईसी प्रांगण में विकास खंड स्तरीय प्रतिभा दिवस कार्यक्रम में छात्र-छाात्रओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। विद्यार्थियो ने मिट्टी के खिलौने बनाने, पोस्टर प्रतियोगिता, लोक नृत्य व भाषण आदि प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुंजा बहादुरपुर गांव की प्रधान अनिता पंवार ने बताया कि जीआईसी कुंजा बहादुरपुर के प्रांगण में खंड स्तर के आठ विद्यालयों के विद्यार्थी पहुंचे। जिनमें जीआईसी सिकरोढा, जीजीआईसी सिकरोढा, अटल उत्कर्ष इन्टर काॅलेज बुग्गावाला, जीएचएसएस डाडा जलालपुर, सुनेहटी आल्हापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सरठेड़ी व जीआईसी कुंजा के विधार्थी शामिल हुए। कुंजा जीआईसी के प्रधानाचार्य वीपी त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी के खिलौने बनाने की प्रतियोगिता में कुंजा की दीप्तिी ने प्रथम, बुग्गावाला की देविका ने दूसरा व सुनेहटी के अर्पित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में आयशा प्रथम, उन्नति ने दूसरा व सानिया ने तीसरा स्थान पाया। पोस्टर प्रतियोगिता वर्णिका ने पहला, अक्षिता ने दूसरा व अजय ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोक गीत में सानिया प्रथम व आरुषि ने दूसरा स्थान पाया। भाषण प्रतियोगिता में इरम ने पहला, आरजू ने दूसरा व भवनीत ने तीसरा स्थान बनाया। वही निबंध प्रतियोगिता में अदीबा ने पहला, दीक्षा ने दूसरा व राधिका ने तृतीय स्थान पाया। अध्यापक हैदर खान ने जीतने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान अध्यापक मीनाक्षी, शिवांगी, हैदर जमा खान, उर्वशी पंवार, अनिता बड़थ्वाल व विनिता आदि मौजूद रही।