Read Time:1 Minute, 20 Second
मंगलौर । जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जोशीमठ में आध्यात्मिकता की गहरी जड़ें हैं। उन्होंने सरकार से जोशीमठ को बचाने की अपील की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से जोशीमठ को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जोशीमठ में आध्यात्मिकता की गहरी जड़े हैं। यहां प्राचीन नृसिंह मंदिर सहित बहुत से पूजनीय स्थल है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार को समय रहते ध्वस्त होते पौराणिक महत्व के शहर जोशीमठ पर ध्यान देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के आवास से मंगलौर बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला।