रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज भारत विकास परिषद, समर्पण शाखा रुड़की द्वारा शाखा स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमति नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, अशोक नगर रुड़की में किया गया। कार्यक्रम में चार विद्यालयः स्काॅलर्स अकेडेमी, नवरचना पब्लिक स्कूल, एसएनडी काला पब्लिक स्कूल और ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया। चारों स्कूल्स की टीम ने राष्ट्रीय चेतना के स्वर से हिन्दी एवं संस्कृत के एक-एक गीत की प्रस्तुति दी। तीन जज के निर्णायक मण्डल ने इन सभी का आंकलन किया। नियमानुसार हिन्दी एवं संस्कृत के गीत में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर एसएनडी काला पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, ग्रीनवुड पब्लिक की टीम द्वितीय, नवरचना पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्काॅलर्स एकेडमी की टीम को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। सभी टीम के सदस्यों को प्रतिभाग करने के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए गए और सभी टीमों को मोमेंटों दिए गए। सभी उपस्थित टीम एवं अतिथियों को मिष्ठान का वितरण किया गया। जजों को भी गिफ्ट भेंट किए गए। इस अवसर पर काला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लोक गीत भी प्रस्तुत किए, जिसको सभी ने सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम गान, दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता और स्वामी विवेकानंद के फोटो पर माल्यार्पण से किया गया। अध्यक्ष डाॅ. राजीव गोयल द्वारा सभी टीमों, अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया गया। संचालन सह-संयोजिका श्रीमति वेणु मोहन ने किया और टाइम कीपर डाॅ. संजीव कुमार सैनी रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक दिलीप प्रधान एवं सह -संयोजिका श्रीमति वेणु मोहन के आभारी हैं। जिनके प्रयासों से ही इस कार्यक्रम का आयोजन हो सका। जिसके लिए अपनी टीम के साथ ये दोनों पिछले 2 माह से मेहनत एवं लग्न से प्रयासरत थे। मोमेंटों एवं प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सचिव राकेश गर्ग धन्यवाद के पात्र है। वहीं कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए हर्ष प्रकाश काला एवं श्रीमति कुसुम काला का भी आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर श्रीमति वीणा सिंह पौत्री कुमारी नंदिनी एवं नाती पृथ्वी के साथ ही श्रीमति हेमलता सिंघल, श्रीमति रेखा गोयल, डाॅ. शालिनी जोशी पंत, आर. डी. सिंह, निखिल पंत, डाॅ. अजय भार्गव एवं प्रो. रमा भार्गव आदि मौजूद रहे।