रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
चारों शंकराचार्यों के आहवान द्वारा गौमाता राष्ट्रमाता महा अभियान के अंतर्गत गौशाला में भारत बंद अभियान का समर्थन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गौ रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा।
रुड़की गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला सभा के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा शंकराचायों के आहवान पर गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने के लिए पूरे देश का हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा है। अब वह दिन दूर नही जब गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत गौशाला में भारत बंद का समर्थन करते हुए दस मिनट तक बंद किया गया है। गौ सेवक पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि तीसरी बार पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी और चारों शंकराचार्यों द्वारा जो सर्मथन पुज्य गोपाल मणी और धीरेंद्र शास्त्री को देकर गौमाता को राष्ट्रमाता बनाए जाने की मांग की है। वह पूरी होगी। सचिव प्रवीण सिंधु ने कहा कि गौमाता मानव के सर्वगुण विकास में पोषण का कार्य करती है। गौमाता प्राणी नहीं संसार का प्राण है। गौमाता जानवर नही देश की जान है। कार्यक्रम में अमित गोयल, बीबी गुप्ता, एचएस कपूर, सुशील गर्ग, सतेन्द्र गोयल, सतेन्द्र सैनी, अनिल गोयल, विरेन्द्र गर्ग, अरिवन्द गोतम, शशीकान्त अग्रवाल, सुरेश आनंद, राजकुमार उपाध्याय, रोमा सैनी, आशीष चैहान, आकाश राजपूत आदि मौजूद रहे।