रुड़की।
आरटीओ देहरादून, एआरटीओ रुड़की और रुड़की ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज की संयुक्त टीम ने रुड़की लक्सर मार्ग पर लंढौरा स्थित एक भट्टे पर यातायात नियमों को लेकर एक जन जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें काफी संख्या में लंढौरा क्षेत्र के ट्रैक्टर स्वामियों ने हिस्सा लिया। ज्ञात रहे कि लंढौरा और मंगलौर क्षेत्र ईट भट्टो के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है। इन भट्टांे से निकलने वाली ईट ट्रैक्टर और ट्रक द्वारा पूरे उत्तराखंड में सप्लाई होती है। हर साल इन ट्रैक्टर और ट्रकों से सड़कों पर दुर्घटना होती रहती है। आरटीओ पुलिस और यातायात पुलिस की सूझबूझ से अब दुर्घटनाओं का रिस्क बहुत ही कम हो गया है। जगह-जगह कैंप लगाकर इन ट्रैक्टर और ट्रक चालकों को यातायात के नियमों के बारे में समझाया जा रहा है। आरटीओ देहरादून ने भट्टा एसोसिएशन के साथ वार्ता करते हुए कहा कि कोई भी वाहन ओवरलोड लेकर न निकले और न ही स्पीड के साथ अपने वाहन को चलाएं। यातायात के सभी नियमों का पालन भली भांति करें। रुड़की ट्रैफिक इंचार्ज अखिलेश कुमार ने सख्त लहजे में हिदायत देते हुए ट्रैक्टर स्वामियों को कहा कि अपने ट्रैक्टर पर रात में चलने के लिए रिफ्लेक्टर जरूर लगवाए। ओवरलोड और अवर स्पीड बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।