रुड़की।
आज गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज में स्वराज फाउण्डेशन और भाजपा द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि अपनी टीम के साथ पहंुचे। इस दौरान पदाधिकारियों का संस्था की ओर से प्रभात गोयल और अनिल पाराशर द्वारा पटका और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य एक मूल अधिकार है। स्वास्थ्य शिविर हमारे समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आयोजकों और पंकज नंदा तथा पूजा नंदा को इस पहल के लिए बधाई दी। भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में हमारा स्वास्थ्य धीरे-धीरे प्रभावित हो रहा है। तनाव अवस्थित आहार अशु जीवन शैली और प्रदूषण के कारण हम अक्सर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इन सबसे बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण महत्वपूर्ण कदम हैं। जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह व कोषाध्यक्ष नितिन गोयल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर स्वस्थ जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है। जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने संस्था के पदाधिकारी अनिल पाराशर और प्रभात गोयल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिविर बीमारियों की पहचान परामर्श जागरूकता के साथ-साथ उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं। रोटरी आरसीसी अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों के ईलाज के लिए होते हैं, बल्कि यह बचाव और स्वस्थ जीवन शैली की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन डाॅ. देवेश शर्मा, न्यूरोथेरेपिस्ट डाॅ. देशराज सिंह, दंत रोग चिकित्सक वंश शर्मा, डाइटिशियन डाॅ. शिखा सैनी, पैथोलाॅजी की सुविधा अमन सैनी द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्राओं ने अपना उपचार और परीक्षण कराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुंदरलाल प्रजापति, सत्येंद्र तोमर, प्रधानाचार्या सरिता देवी, अमित सोनकर, शालिनी, शिल्पी आदि सहित बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं, छात्राएं तथा भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे। शिविर में लगभग 800 बालिकाओं और 50 शिक्षिकाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर पूजा नंदा ने बताया कि अगला शिविर 14 सितंबर 2023 को श्रीगांधी महिला शिल्प इंटर काॅलेज में लगाया जाएगा।