रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के धीरमजरा गांव में दलित समाज द्वारा संत शिरोमणि गुरू रविदास का सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने विधिवत् रुप से सत्संग का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सत्संग का बड़ा महत्व है। इससे हमें जीवन जीने की सीख मिलती है। हम सभी को सत्संग से सीख लेकर उसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने सिद्ध कर दिया था कि यदि व्यक्ति का मन साफ हो, तो वह ईश्वर को किसी भी रुप में पा सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरू रविदास के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। तभी समाज का विकास संभव है। इस मौके पर सोनी कुमार, नरेश कुमार, डाॅ. नीटू, दिनेश कुमार, राजकुमार, अंकित, घासीराम, सुदेश, नवीन, राजवीर, नरेन्द्र, रविन्द्र, शेर सिंह, मास्टर मांगेराम, नीटू आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे