रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
सामाजिक संस्था स्वराज फाउंडेशन द्वारा एसडी डिग्री काॅलेज में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह व सहायक नगर आयुक्त संजय सिंह व एसडी डिग्री काॅलेज संस्था के सचिव सौरभ भूषण शर्मा व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर स्वराज फाउंडेशन संस्था की जिलाध्यक्ष व समाजसेविका पूजा नंदा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. अनुपमा गर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ अर्चना द्वारा किया गय। वहीं मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने स्वराज फाउंडेशन के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी का स्वस्थ स्वास्थ्य एक मूल अधिकार है। स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आयुष, पंकज नंदा, पूजा नंदा, प्रभात गोयल को इस पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्था सचिव सौरभ भूषण के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि एसडी काॅलेज द्वारा चाहे जी-20 पर प्रदर्शनी हो, एनसीसी कैम्प हो, इस प्रकार के जागरूकता शरीर आयोजित किए जाते रहे हैं। जो बेहद सराहनीय कदम हैं। महाविद्यालय संस्था के सचिव सौरभ भूषण ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य के प्रति छात्रों को जागरूक करने हेतू जो शिविर लगाया गया हैं, उसकी उन्होंने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वहीं पूजा नंदा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता की दिशा में मार्गदर्शन करना है। कार्यक्रम में पहंुचे स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आनंद श्रीवास्तव ने काॅलेज की छात्राओं को डेंगू से बचने के तरीके बताए। साथ ही कहा कि हम सभी को अपने आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। पंकज नंदा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान है, जिससे किसी को भी नया जीवन मिल सकता है। इस अवसर पर सौरभ भूषण शर्मा एवं संस्था के पदाधिकारियों पूजा नंदा व पंकज नंदा द्वारा रक्तदान करने वाली छात्राओं एवं स्टाफ को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम में डाॅ. वंश शर्मा डेंटिस्ट, डाॅ. उर्वशी स्त्री रोग, डाॅ. निधि तायल जनरल फिजिशियन, डाॅ. राहुल स्किन रोग आदि मौजूद रहे।