रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मैथोडिस्ट गल्र्स पीजी काॅलेज में फेयरवैल पार्टी का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। यहां पहुंची काॅलेज की छात्राओं ने जमकर डांस किया और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। काॅलेज की छात्राएं इस पार्टी में अलग-अलग स्टाईल में नजर आई। साडी और सूट पहनकर पहंुची छात्राओं ने सेल्फी ली और खूब मस्ती की। छात्राओं ने रेम्प पर अलग-अलग राउंड में कैट वाक कर खूब जलवे बिखेरे। वहीं छात्राओं ने एक-दूसरे का तालियां बजाकर हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कोई भी शैक्षिक संस्थान छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने और एक सफल पेशेवर बनाने पर केंद्रित करता हैं। साथ ही उन्हांेने कहा कि सभी छात्राएं परीक्षाओं में सफल रहे और मुझे भरोसा है कि यह सभी छात्राएं आने वाली समय में और उंचाईयों को छूयेंगी। वहीं काॅलेज की प्रधानाचार्या ने कहा कि नये विद्यार्थियों का वह अपने काॅलेज में स्वागत करती हैं तथा कहा कि हम आपको सर्वोत्तम, संभव, शिक्षण, संसाधनों, व्यवहारिक, अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से लैस करने में हरसंभव प्रयास करेंगे। ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सके। इस मौके पर मैथोडिस्ट पीजी काॅलेज का स्टाफ मौजूदा रहा।