रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस ने 40 टन सीमेंट का कैप्सूल चोरी किया हुआ अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर भारी मात्रा में सीमेंट बरामद किया। बताया गया है कि भगवानपुर क्षेत्र के एक निर्माणधीन राईस मिल के गोदाम से पुलिस ने यह सीमेंट बरामद किया। शातिर राईस मिल स्वामी को पता लग गया था कि पुलिस सीमेंट बरामद करने के लिए ठिकानों की तलाश कर रही हैं, यह भांपकर मिल स्वामी सीमेंट को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर गोदाम से दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था तभी मौके पर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित सीमेंट बरामद कर लिया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया। बताया गया है कि राईस मिल स्वामी का बेटा एक बड़े संगठन का जिला उपाध्यक्ष और वह अपने पद की आड़ में अवैध कार्य कर रहा हैं। बताया गया है कि भगवानपुर क्षेत्र के इमलीरोड़ पर स्थित एक ढाबे पर 40 टन सीमेंट से भरा कैप्सूल चोरी करके लाया गया था। जिसे ढाबा स्वामी द्वारा खाली सीमेंट के कट्टों में अलग-अलग लोगों को बेचकर मोटी रकम कमाई गई। जब कैप्सूल के गायब होने की सूचना ट्रांसपोर्टर को लगी, तो उन्होंने कंपनी स्वामी ने पुलिस को सूचना दी और मामले की खोजबीन शुरू हुई। जब पुलिस ढाबे पर पहंुची, तो उसका संचालक फरार हो गया तथा जानकारी मिलने पर पुलिस हकीमपुर तुर्रा गांव में पहंुची और वहां रखे चोरी के सीमेंट को बरामद किया। हल्लूमजरा गांव के किनारे एक गोदाम से भी सीमेंट पकड़ा गया। पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। जबकि कुछ आरोपी अपनी सांठ-गांठ करने में लगे हैं। बताया गया है कि संदिग्ध ढाबे पर गैर कानूनी कार्य किये जाते हैं। पहले भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परमजीत सिंह ग्राम महमूदपुर बाला हरि कलंग थाना फतेहगढ़ साहिब जिला फतेहगढ पंजाब वादी द्वारा तहरीर दी गई कि वादी का ट्रक ड्राईवर साजेब व योगेश सैनी द्वारा ट्रक पीबी-65-बीसी-8802 रोपड़ से अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए रवाना किया था। वह बताये गये स्थान पर न जाकर सिकंदरपुर ट्रक को ले आये तथा सीमेंट बेच दिया। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। इस मामले में भगवानपुर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं।