रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्काउट गाइड के तृतीय सोपान जांच शिविर का आरंभ हुआ। मुख्य अतिथि मेजर विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर वीपी सिंह ने अपने संबोधन में अनेक उदाहरण एवं घटनाओं का जिक्र करते हुए बच्चों से ईमानदारी एवं उत्साह तथा साहस के साथ विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने का आहवान किया। उन्होंने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि ये बच्चे भविष्य में देश के कर्मठ नागरिक बनकर उभरेंगे। विद्यालय के प्राचार्य तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन में डिविजनल कमिश्नर स्काउट के पद पर असीन अरविंद कुमार ने कहा कि स्काउट स्वभाव से ही देशभक्त, ईमानदार एवं कर्मठ होता है तथा गाइड्स भी इन गुणों से उत्प्रोत रहती हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि विपरीत परिस्थितियों में भी सदैव सफलता के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। घनश्याम बादल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत स्काउट गीत ‘बेडेन पावेल तेरे चेले हम’ तथा मार्चपास्ट साॅन्ग ‘स्वतंत्र देश के जवान’ की आकर्षक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व प्रातः काल झंडा गीत के साथ ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम शिविर नायक सुधांशु अग्रवाल तथा शिविर नायिक श्रीमती मंजू शर्मा के साथ श्रीमती पुष्पा असवाल, श्रीमती कविता रानी, श्रीमती बबीता गोसांई, संजीव राजपूत मोहम्मद मुदस्सिर, राजेश कुमार एवं विवेक कौशिक का ग्रीटिंग कार्ड एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। स्काउट गाइड्स के साथ आए हुए सभी 10 विद्यालयों के अनुरक्षकों को भी ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए गये। शिविर के एलओसी सुधांशु अग्रवाल (केवि खटीमा) एवं श्रीमती मंजू वर्मा (केवि मसूरी) ने बताया कि शिविर में आज शामिल हो रहे स्काउट एवं गाइड्स के प्रवेश, प्रथम एवं द्वितीय सोपान के ज्ञान की जांच की जाएगी। साथ ही साथ आज सभी स्काउट गाइड को 8- 8 की टोलियां में विभक्त करके उनके झंडागीत, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, चिन्ह व झंडा ज्ञान, मानचित्र ज्ञान एवं यूनिफाॅर्म आदि के ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी। शिविर के व्यवस्थापन में प्रविंद्र सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, विकास शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, तृप्ता शर्मा, भावना शर्मा, शीतल राणा, रीता सिंह, कमल कुमार, प्रवेश कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा, सविता वर्मा, सीमा केसरी, मुकेश कुमार, दीपक शर्मा आदि सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभाली।