रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
माधोपुर में पूर्व प्रधान हाजी सिफ्टेन अली के आवास पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चें का टीकाकरण किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने लाभ उठाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान हाजी सिफ्टेन अली ने बताया कि कुछ अभिभावक बच्चों का टीकाकरण नहीं कराते थे, इसके लिए उन्होंने उन्हें जागरूक किया, जिसके बाद वह मान गये और अपने बच्चों का टीकाकरण कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मंे अनेक बीमारियां चल रही हैं, जिनकी चपेट में बच्चों के आने का भय बना रहता हैं और वह बीमार पड़ सकते हैं। सरकार द्वारा बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। उसे लेकर उनके यहां कैम्प लगाया गया। जिसमें बच्चों का टीकारण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार प्रकट किया तथा कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कैम्प गांव में अवश्य लगाये जायें ताकि हर बालक को इसका लाभ मिल सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूर्व प्रधान हाजी सिफ्टेन अली का आभार जताया।