रुड़की।
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन के अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर उत्तराखंड मित्र पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं आपको बता दे पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेफ के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से प्रतिबंध इंजेक्शन बरामद किए गए हैं जिसमें बताया गया है कि 3600 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड प्रतिबंध इंजेक्शन लेकर यही युवक सप्लाई करने के लिए जा रहा थे कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं आज भी चेकिंग के दौरान इमली रोड पर स्कूटी सवार तीन योग आते दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी सवार पुलिस को देखते हैं वह स्कूटी को वापस मोड़कर भागने लगे पुलिस को शक होने पर यूवको का पीछा किया गया और घेराबंदी कर कुछ दूरी पर दौड़ कर तीनो युवकों को पकड़ लिया गया जिनके पास से एक स्कूटी के साथ 3600 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बरामद किए गए युवको ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह कलियर से कम दामों में खरीद कर अपने क्षेत्र में जाकर बेचते हैं और बड़ा मुनाफा कमाते हैं पकड़े गए युवकों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अमीर आलम निवासी खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया वही नोमान निवासी जैनपुर थाना मंगलौर और फहरीश निवासी सोहलपुर थाना पिरान कलियर बताया है वहीं उन्होंने बताया कि वह कलियर निवासी एक युवक से सस्ते दामों में यह इंजेक्शन खरीदते हैं और अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बेचते हैं जिससे उन्हें बड़ा मुनाफा मिलता है वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है टीम में थाना अध्यक्ष जहांगीर अली, धनोरी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी, इलियास अली, जमशेद अली, भीमदत्त शर्मा, सोनू चौधरी, जयप्रकाश शामिल रहे।