रुड़की।
आरसीपी यूनिवर्सिटी में आज जिलेट कंपनी की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में छात्रों को व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार के लिए तैयारी के विषय मंे बताया गया। कंपनी की ओर से वक्ता एवं प्रेरक सुमित कुमार भारद्वाज ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। सुमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि साक्षात्कार के समय नियोक्ता छात्रों की वेशभूषा, बाॅडी लैंग्वेज एवं आत्मविश्वास का भी मूल्यांकन करते हैं और उसी के साथ उनके विषय की जानकारी का भी मूल्यांकन करते हैं। यदि विषय के साथ-साथ इन बातों का भी छात्र ध्यान रखे, तो उनके साक्षात्कार में सफल होने की अधिक संभावना रहती हैं। इसके साथ-साथ छात्रों को स्वच्छता के विषय में भी बताया गया। इस सेमिनार में काॅलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया एवं रुचि लेकर इस विषय को सीखा। छात्रों ने वक्ता से अपने इस विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिनका वक्ता ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। वक्ता एवं प्रेरक सुमित कुमार भारद्वाज ने काॅलेज के मैनेजमेंट ट्रस्टी डाॅ. अश्वनी कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा की आरसीपी यूनिवर्स द्वारा छात्रों के हित में इस प्रकार की सेमिनार का निरंतर आयोजन किये जाने से छात्रों का व्यक्तित्व विकसित हो रहा है और इसके लिए आरसीपी यूनिवर्स का पूरा मैनेजमेंट बधाई का पात्र हैं। सेमिनार में छात्रों के साथ डायरेक्टर फार्मेसी डाॅक्टर विपिन कुमार कुक्कर, डायरेक्टर आईटीआर डाॅक्टर खूब सिंह, प्राचार्य पाॅलिटेक्निक डाॅक्टर सुमित सैनी एवं कुलसचिव दिनेश सिंह नेगी ने सहयोग दिया एवं आरसीपी यूनिवर्स की ओर से वक्ता सुमित कुमार भारद्वाज का स्वागत किया।