भगवानपुर । भगवानपुर ब्लॉक में सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम एक साल बेमिसाल में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों ने स्टॉल लगाकर प्रतिभाग किया। ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी मुख्य अतिथि रहे।
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद बेतवाल ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जयेंद्र भारद्वाज, तहसीलदार दयाराम, एडीओ समाज कल्याण अरुण सैनी, एडीओ पंचायत बालस्वरूप ,निर्मल सैनी, जॉनी कुमार, बालचंद, के पी सिंह, तीरथ सिंह, हुकम सिंह, अरुण कुमार, आदि मौजूद रहे।