नगर के सम्मानित लोगों ने विशेष पूजा के साथ किया बीटी गंज की 106वीं रामलीला का शुभारंभ

ipressindia
0 0
Read Time:3 Minute, 35 Second

रुड़की (आयुष गुप्ता)

आस्था और संस्कृति का संगम कहे जाने वाले बीटी गंज की ऐतिहासिक रामलीला का 106वां मंचन शनिवार रात भव्य तरीके से आरंभ हुआ। दीप प्रज्वलन और श्रीराम-सीता की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के साथ लीला की शुरुआत हुई। शुभारंभ अवसर पर पूरे नगर में उल्लास और भक्ति का वातावरण नजर आया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों ने कहा कि “रामलीला केवल धार्मिक मंचन नहीं, बल्कि यह हमारी भारतीय संस्कृति, मर्यादा और जीवन मूल्यों की धरोहर है। बीटी गंज की रामलीला ने सौ वर्षों से अधिक समय तक इस परंपरा को जीवित रखा है, जो गर्व की बात है।”
रामलीला समिति द्वारा तैयारियों में इस बार विशेष सज्जा और आधुनिक ध्वनि-प्रकाश व्यवस्था की गई है। मंच पर नारद मोह और रावण जन्म” का प्रसंग प्रस्तुत किया गया, जिस पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि इस वर्ष मंचन में धार्मिक प्रसंगों के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी जोड़े गए हैं, ताकि दर्शकों को मनोरंजन के साथ प्रेरणा भी मिल सके। मंचन प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आरंभ होगा और विजयदशमी तक चलेगा।
बीटी गंज रामलीला में पहले दिन से ही भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से आए कलाकारों ने भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।
बीटी गंज की रामलीला का यह 106वां मंचन नगरवासियों के लिए सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामूहिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बन चुका है इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर अनीता अग्रवाल,पूर्व मेयर यशपाल राणा , जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , ललित मोहन अग्रवाल ,अरविंद गौतम, धीर सिंह रोड , चेरब जैन ,संजय अरोड़ा, गौरव गोयल ,नवीन जैन विभोर शेट्टी ,नितिन गोयल, सौरभ गुप्ता, उज्ज्वल पंडित आदि मौजूद रहे व समिति के मुख्य संरक्षक सुरेश चंद जैन व प्रदीप बत्रा, सुबोध गुप्ता (अध्यक्ष), सौरभ सिंगल (महामंत्री), मनोज अग्रवाल (संयोजक), शशिकांत अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), विशाल गुप्ता (उपाध्यक्ष), नवनीत गर्ग (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राकेश गर्ग (प्रबंधक), प्रदीप परूथी (सह संयोजक), दीपक शुक्ला (सह संयोजक) मौजूद रहे

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share