भगवानपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किन्नर समाज भगवानपुर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था मानो सम्पूर्ण किन्नर समाज गोपियों के रूप में भगवान कृष्ण की भक्ति भावना मे डूबकर सम्पूर्ण भक्ति भाव से भावविभोर होकर नृत्य कर रहे हों। सम्पूर्ण दर्शक भावविभोर होकर उनके कृष्ण प्रेम मे डूबे नृत्य को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे।शुक्रवार देर शाम कस्बे स्थित साईं बाबा मंदिर के समीप किन्नर समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विधायक ममता राकेश, पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश पहुंचे।
गुरु मोना किन्नर, अंजली शर्मा, भैरव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की पंडित बंजरगी, कुक्कू पंडित ने वक्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ही हमें सिखाते हैं कि जीवन कर्म प्रधान है। कहा कि अगर हम कर्मशील हों तो किसी भी देश काल या परिस्थिति में विजयी होते हैं। भागवद गीता में अर्जुन के सामने जब क्या करूं क्या न करूं की स्थिति थी तब श्रीकृष्ण ने ही उन्हें मार्ग दिखाया था। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रतिकूल परिस्थितियों से लडऩा और जीतना सिखाता है। गुरु मोना किन्नर ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत और जन आस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर काजल किन्नर, सोनम किन्नर, ज्योति किन्नर, ताशु शर्मा, दीपा रावत, सुनील बंसल, बिट्टू चौधरी, अजय गोयल, अजीत धीमान, अमित शर्मा, अकुंश पंडित, संजय बजरंगी, भगवती प्रसाद, प्रियांशु चौधरी, जसवीर राणा, शुभम शांडिल्य, आवेश चौहान, विकास चौहान, कार्तिक शर्मा, तनिष्क कौशिक, आकाश शर्मा, शिवम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।
