भगवानपुर । आर. आई. सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। आर. आई. सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डाॅ जीशान अली ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें ब्रिटिश शासन के 200 वर्षों के बाद मिली आजादी और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की खातिर अपना बलिदान दे दिया।
भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई आसान नहीं थी। हजारों पुरुषों और महिलाओं ने आशा और एकता के साथ जेलों, अन्याय और कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। 15 अगस्त 1947 की तारीख को भारत ने वह सपना साकार किया। कल जब देशवासी तिरंगे को सलामी देंगे, तब वे उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद करेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश, अभिषेक राकेश, नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार, रियायत चेयरमैन, अजीत धीमान, सभासद किरपाल, अय्यूब ठेकेदार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए नमन किया एवं उन सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी।