मंगलौर । सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चेकिंग के दौरान तीन अन्य युवकों को तीन तमंचे और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी का नाम आदित्य पुत्र पालू निवासी मोहल्ला खालसा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताया गया है। इसके साथ ही मंगलौर पुलिस की चेकिंग की जद में आए 03 अन्य आरोपी आए हैं। आरोपियों में के पास से 3 तमंचे, 3 कारतूस व 8 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुलदीप पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, फरीद पुत्र मुस्तकीम निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व मोनू पुत्र कल्लू निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, वoउपनिरीक्षक दीप कुमार,उप निरीक्षक अकरम अहमद, उप निरीक्षक चंद्रमोहन, हैड कॉन्स्टेबल यूनुस बेग, कॉन्स्टेबल रविंदर रावत, कांस्टेबल अर्जुन व कॉन्स्टेबल किशन देव राणा शामिल रहे।