Read Time:49 Second
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आबकारी अधिनियम के मामले में वांछित वारंटी को पुलिस ने एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि वारंटी राॅबिन पुत्र धीरज उर्फ धीरा निवासी बूडपुर नूरपुर न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। इस पर न्यायालय द्वारा उसके गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे। आज पुलिस ने दबिश देकर उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया और लिखा-पढ़ी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में अ.उ.नि. राजेन्द्र सिंह व हो.गा. हरपाल शामिल रहे।