रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह (आईएएस) व संयुक्त सचिव/जेएम रुड़की अभिनव शाह के निर्देशों के क्रम में रुड़की तहसील अन्तर्गत दिल्ली रोड़ स्थित मंगलौर क्षेत्र में चार स्थानों पर अनाधिकृत प्लाटिंग करने वाले स्थलों को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त जानकारी देते हुए एई डीएस रावत ने बताया कि उक्त प्लाटिंग अवैध रुप से काटी जा रही थी, जिनका विभाग से मानचित्र पास नहीं कराया गया था। साथ ही बताया कि पूर्व में उक्त प्लाटिंग स्वामियों को भी चेतावनी दी गई थी कि वह संबंधित कागजात विभाग में आकर दिखायें, लेकिन किसी भी स्वामी द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। आज एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहंुचकर उक्त प्लाटिंग निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त कराया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई भी स्वामी प्लाटिंग, काॅलोनी, भवन या आवास निर्माण बिना विभागीय अनुमति या नक्शा पास कराये करेगा, उसके खिलाफ विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही बताया कि टीम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान टीम में संयुक्त सचिव/जेएम अभिनव शाह, प्राधिकरण के जेई संजीव अग्रवाल व पुलिस बल मौजूद रहा।