झबरेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट)
लाठरदेवा शेख गांव के पास दो मोटर साइकिलों की आपस में टक्कर होने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर थाना गंगनहर निवासी आयान (19) बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर इकबालपुर की ओर जा रहा था। जब वह लाठरदेवा शेख गांव के पास पहुंचा, तो इकबालपुर की ओर से आ रहे बाईक सवार काला निवासी बेहडेकी सैदाबाद (19) के साथ आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे दोनों बाईक चालक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी इकबालपुर पुलिस चैकी में दी। चेतक पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर दोनों घायलों के परिजनो को सूचना दी और घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया। वही पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाईक को इकबालपुर पुलिस चैकी परिसर में खड़ा करवा दिया है। इकबालपुर पुलिस चैकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।