रुड़की । पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पेशी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नशा मुक्त उत्तराखंड मिशन के तहत प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। हरिद्वार पुलिस की ओर से रोजाना नशे के धंधे से जुड़े अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल प्रदीप, प्रवीण और सुरेंद्र को सूचना मिली कि ढंडेरा में स्मैक बिक रही है। पुलिस टीम ने ढंडेरा कब्रिस्तान के पास घेराबंदी शुरू कर दी। विकास उर्फ आकाश पुत्र लख्मीचंद निवासी राज विहार कॉलोनी गली नंबर 4 ढंडेरा और मोनू पुत्र अमरनाथ को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह आपस में रिश्तेदार हैं और ढंडेरा के असलुक से स्मैक खरीद कर लाए हैं। जिसको फुटकर में बेचते हैं। सूचना पर रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, अभिसूचना इकाई रुड़की से उप निरीक्षक राजेंद्र राय और अमित चौधरी शामिल रहे।
सात लाख की स्मैक के साथ दो रिश्तेदार गिरफ्तार, 68 ग्राम स्मैक बरामद की गई

Read Time:2 Minute, 1 Second