कलियर । कलियर पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ पुलिस टीम की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इस दौरान पुलिस ने धनौरी रोड के पास नूर बीबी दरगाह के सामने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों के पास से 48 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम शीशपाल पुत्र रामरतन निवासी देवीपुरा नगला थाना बिलारी मुरादाबाद और दीपक पुत्र रामदास निवासी सोनकपुर थाना बिलारी मुरादाबाद बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, कांस्टेबल दीपक रावत, सुनील चौहान और होम गार्ड सलीम अहमद शामिल रहे।
कलियर पुलिस ने चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Read Time:1 Minute, 43 Second