Read Time:59 Second
भगवानपुर । गोकशी की सूचना पर गो संरक्षण स्क्वायड की टीम ने सिकंदरपुर गांव में छापेमारी की। टीम ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 126 किलो प्रतिबंधित मांस व काटने के उपकरणों बरामद किए। टीम को सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव के जंगल में गोकशी की जा रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
पुलिस टीम की कार्रवाई को देखते हुए गोकशी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और वह खेतों के रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने मौके से 126 किलो प्रतिबंधित मांस व काटने के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक बाइक बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।