Today Rashifal: वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति में आएगा बदलाव, ज्योतिषाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री से जानिए आज के राशिफल के बारे में

ipressindia
0 0
Read Time:8 Minute, 22 Second

मेष

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देंगी। विद्यार्थीयों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपके घर अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा। आप अपने काम को लेकर ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को मेहनत में तेजी लानी होगी, तभी उन्हें कोई सफलता हासिल होगी।

वृषभ

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। लेनदेन से संबंधित मामलों को लेकर आप थोड़ा एतियात बरतें। आपकी आर्थिक मजबूत रहने से आपको काफी खुशी होगी। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। पारिवारिक मामलों को लेकर आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको कोई निर्णय सोच समझकर लेना होगा। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा मेहनत पर ध्यान देंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी नए काम में थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाएं, लेकिन पैतृक संपत्ति को लेकर कोई मामला यदि विवादित था, तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।

कर्क

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी शान शौकत की चीजों पर पूरा ध्यान देंगे आपके सामने आज कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। आप अपने घर का रिनेवेशन भी कराने की सोच सकते हैं। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

सिंह

आज आप दवाब में आकर कोई फैसला न लें। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर बातचीत करेंगे। यदि आप बिजनेस में मंदी को लेकर टेंशन में थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में ना पड़ें, नहीं तो आने वाले समय में आपको समस्या होगी। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। आप छोटे बच्चों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

कन्या

आज का दिन आपके लिए अपने बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप यदि किसी काम को लेकर थोड़ा सा तनाव में हो सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। आज आपको अपने जरूरी कामों को लटकाने से बचना होगा।

तुला

आज आपके लिए दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी, लेकिन बाद में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। भावनाओं में बहकर आप कोई निर्णय न लें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी भाई और बहनों से खूब पटेगी। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। आपका डूबा हुआ धन आपको मिल सकता है। आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोचेंगे, लेकिन उसमें आप किसी एक्सपर्ट की राय के बिना आगे ना बढ़ें।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कारोबार में जो चुनौतियां आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो वह भी दूर हो सकती हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज न करें।

धनु

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपका कोई प्रोजेक्ट यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तब वह भी शुरू हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको किसी काम को लेकर पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो आने वाले समय में नुकसान होगा।

मकर

आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपका किसी नए घर की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बहकाने की कोशिश करेगा, जिसकी बातों में आप आने से बचें। आप कुछ नई चीजों की खोज करेंगे, जिससे आपकी कला और निखरेगी। बॉस भी आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आज आपका प्रमोशन भी हो सकता है। आपको अपने किसी काम को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग कभी बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिससे उनको बिजनेस में अच्छा फायदा मिलेगा। आपको पार्टनरशिप में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। माताजी की सेहत को लेकर आपको एहतियात बरतनी पड़ सकती है, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभरेगा, जो आपको समस्या देगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे।

मीन

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यो से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको किसी काम को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी, जिससे आपका मन भी थोड़ा परेशान रहेगा। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आप किसी प्रॉपर्टी की योजना बना रहे थे। आपकी कोई रुकी हुई डील पूरी हो सकती है। आपको अत्यधिक लाभ न मिलने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या थी, तो वह आपको परेशानी देगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनपद वासियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के उदेश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित, जन सुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 07 समस्याएं कराई गई दर्ज

हरिद्वार । जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जनपद में हो रही लगातार वर्षा के कारण आज जनसुनवाई कार्यक्रम में 07 लोगों द्वारा ही अपनी […]
echo get_the_post_thumbnail();

You May Like

Subscribe US Now

[mc4wp_form id="88"]
Share