रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए झबरेड़ा पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ग्राम गोकलपुर, हेश्यामपुर, शेरपुर खेलमउ, कोटवाल आलमपुर, लखनौता, झबरेडा, जटौल रोड़ व शीतलपुर में पुलिस न े फ्लैग मार्च किया। साथ ही इस दौरान पुलिस ने आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। साथ ही कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई दें, तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी जाये, ताकि समय रहते उसे दबोचा जा सके। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसआई संजय पूनिया, रविन्द्र, मनोज कुमार, राजेन्द्र चैहान, रामवीर, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर पैतृक संपत्ति को लेकर आपस मंे लड़ाई झगड़ा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। बाद में दोनों को थाने पर लाया गया। पुलिस ने आरोपी ताहिर व तालिब निवासी पाडली गेंदा का शांतिभंग में चालान कर दिया।