रुड़की।
डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए जनपदभर में डीएम के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल व नगर निगम की टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान जेएम अभिनव शाह व नगर निगम की टीम ने रामनगर में एक टायर पेंचर लगाने वाले दुकानदार के पास जमा पानी से डेंगू के लार्वे को नष्ट किया। जेएम अभिनव शाह ने बताया कि बर्तनों, गमलों, टायरों व आस-पास जमा पानी को तत्काल बदलंे और किसी भी रुप में पानी को जमा न होने दें। डेंगू के बढ़ने का कारण जमा हुआ पानी ही है। क्यांेकि डेंगू का लार्वा जमा पानी में ही पैदा होता हैं, जो डेंगू के प्रकोप को बढ़ावा देता हैं। साथ ही उन्होंने मिष्ठान दुकानदारों, ढाबा संचालकों से भी अपील की कि वह भी अपने पास पानी को जमा न होने दें। इसके बाद जेएम ने रामनगर क्षेत्र से अतिक्रमण भी हटवाया और दुकानदारों को हिदायत दी कि भविष्य में अतिक्रमण किया हुआ पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके बाद जेएम ने कई दुकानदारों के पास से घरेलू गैस सिलेण्डर भी जब्त किये, जिनका प्रयोग कमर्शियल तौर पर किया जा रहा था। वहीं नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि निगम क्षेत्रों में बड़े स्तर पर छिड़काव का कार्य कराया जा रहा हैं ताकि डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके। साथ ही लोगों से अपील की कि अपने आस-पास पानी को जमा न होने दें और नगर निगम के कार्याे में सहयोग करेे।