Read Time:47 Second
नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट)
टाइटन के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।टाइटन के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद में टाइटन के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 3347.45 रुपये पर पहुंच गए। टाइटन के शेयरों का यह ऑल टाइम हाई है। झुनझुनवाला फैमिली ने टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगा रखा है।झुनझुनवाला फैमिली के पास 4 करोड़ से ज्यादा शेयर।एक दिन में रेखा झुनझुनवाला को 460 करोड़ का फायदा