कलियर (ब्यूरो रिपोर्ट)
गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम और कलियर पुलिस ने छापेमारी कर एक दुकान से प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और कलियर पुलिस को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि नई बस्ती पिरान कलियर में एक मीट की दुकान पर प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम के एसआई नीरज कुमार और कलियर थाने से एसआई हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने एक मीट की दुकान पर छापा मारकर 46 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। टीम ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। पशु चिकित्सक ने बताया प्रथम दृष्टया यह मांस गौवंश होना बताया और पशु चिकित्सा ने मांस का सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा दिया है। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद निवासी पिरान कलियर के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम में एसआई नीरज कुमार, एसआई हेमदत्त भरद्वाज, सुनील सैनी, प्रवीण कुमार, राजेंद्र रावत, बृजकिशोर, विक्रम चैहान शामिल रहे।